रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने से पहले की जाएगी कई पैमानों पर जांच, आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा

रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने से पहले की जाएगी कई पैमानों पर जांच, आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा

रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने से पहले की जाएगी कई पैमानों पर जांच, आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 18, 2020 8:37 am IST

नई दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) के नियमों को आसान बनाने के सरकार के फैसले से रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और इस दौरान राष्ट्रीय हितों तथा सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने से पहले उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के पैमाने पर जांच की जाएगी।

सरकार ने कुछ शर्तों के साथ इस क्षेत्र में स्वत: मार्ग के तहत 74 प्रतिशत एफडीआई की इजाजत दी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में पांच हफ्तों में पहली बार कोविड-19 का कोई मरीज सामने …

गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अब, स्वत: मार्ग से 74 प्रतिशत तक एफडीआई की मंजूरी दी जाती है और 74 प्रतिशत से अधिक की अनुमति सरकारी (मंजूरी) मार्ग से दी जाएगी। इससे कारोबारी सुगमता बढ़ेगी और निवेश, आय तथा रोजगार की वृद्धि में योगदान होगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर भारत के नजरिए के अनुरूप राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए किए गए इन संशोधनों से रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में डिजिटल रूप से हिस्सा लेंगे…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में स्वत: मार्ग के जरिए रक्षा विनिर्माण में 74 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने की घोषणा की थी।

सरकारी मार्ग के तहत विदेशी निवेशकों को निवेश से पहले संबंधित मंत्रालय या विभाग से अनुमति लेनी होती है, जबकि स्वत: मार्ग में निवेशक को निवेश करने से पहले इस बारे में सिर्फ आरबीआई को सूचित करना होता है।


लेखक के बारे में