सरकारी कर्मचारी यूपीएस कैलकुलेटर से पेंशन का कर सकते हैं आकलन: वित्तीय सेवा विभाग
सरकारी कर्मचारी यूपीएस कैलकुलेटर से पेंशन का कर सकते हैं आकलन: वित्तीय सेवा विभाग
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) वित्तीय सेवा विभाग ने मंगलवार को कहा कि सरकारी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) कैलकुलेटर का उपयोग कर अपने पेंशन अनुमान की गणना कर सकते हैं।
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एनपीएस ट्रस्ट ने एकीकृत पेंशन योजना कैलकुलेटर पेश किया है।’’
यह कैलकुलेटर एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) और यूपीएस दोनों अंशधारकों को पेंशन अनुमान प्रदान करता है।
विभाग ने कहा कि यह कैलकुलेटर अंशधारकों को सोच-विचार कर सही पेंशन योजना चुनने में मदद करेगा।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



