सरकार ने एनएचपीसी के सीएमडी के रूप में आर. पी. गोयल का अतिरिक्त प्रभार तीन महीने के लिए बढ़ाया

सरकार ने एनएचपीसी के सीएमडी के रूप में आर. पी. गोयल का अतिरिक्त प्रभार तीन महीने के लिए बढ़ाया

सरकार ने एनएचपीसी के सीएमडी के रूप में आर. पी. गोयल का अतिरिक्त प्रभार तीन महीने के लिए बढ़ाया
Modified Date: July 18, 2024 / 01:37 PM IST
Published Date: July 18, 2024 1:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सरकार ने एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में राजेंद्र प्रसाद गोयल का अतिरिक्त प्रभार तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

एनएचपीसी ने बयान में कहा, उनका विस्तार एक जून 2024 से प्रभावी होगा।

गोयल एनएचपीसी में वित्त निदेशक हैं। वे एक मार्च 2024 से सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

अभय कुमार सिंह के 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद से जलविद्युत दिग्गज कंपनी बिना स्थायी चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ यह सूचित किया जाता है कि विद्युत मंत्रालय ने अपने दिनांक 18.07.2024 (18 जुलाई 2024) के आदेश के तहत, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) की मंजूरी की प्रत्याशा में राजेंद्र प्रसाद गोयल का सीएमडी पद पर अतिरिक्त प्रभार का कार्यकाल 01.06.2024 (एक जून 2024) से तीन महीने की अवधि के लिए…पूर्णकालिक पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) बढ़ाने की सक्षम प्राधिकारी को अनुमति दे दी है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

लेखक के बारे में