Train Cancelled List: रक्षाबंधन पर रेलयात्रियों को झटका!.. रद्द की गई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

रेलवे ने बताया है कि, 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चक्रधरपुर मंडल (बिलासपुर जोन) में झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा। यही वजह है कि, कुछ और भी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं।

Train Cancelled List: रक्षाबंधन पर रेलयात्रियों को झटका!.. रद्द की गई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled List August 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 23, 2025 / 09:18 am IST
Published Date: July 23, 2025 7:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • अगस्त में कई प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी।
  • झारसुगुड़ा यार्ड कार्य से रेल यातायात प्रभावित।
  • कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और मार्ग परिवर्तित।

Train Cancelled List August 2025: रायपुर: भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों को झटका देते हुए अगले महीने के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किये जाने का फैसला लिया है। 24 से 27 अगस्त तक रद्द किये गए ट्रेनों में मेमू से लेकर लम्बी दूरी वाली पैसेंजर गाड़िया भी शामिल है। रेलवे ने बताया है कि, 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चक्रधरपुर मंडल (बिलासपुर जोन) में झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा। यही वजह है कि, कुछ और भी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। देखें किस तारीख को कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी।

READ ALSO: New Vice President of India: जल्द से जल्द कराना होगा उप राष्ट्रपति का चुनाव.. जानें क्या कहता है संविधान और कितने दिनों के भीतर जरूरी है चयन

पूरी तरह से रद्द ट्रेनें

क्रमांक ट्रेन संख्या नाम रद्द तिथि
1 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस 24–27 अगस्त 2025
2 20822 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस 23 अगस्त 2025
3 20821 पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 अगस्त 2025
4 12870 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस 22 अगस्त 2025
5 12869 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस 24 अगस्त 2025
6 22846 हटिया–पुणे एक्सप्रेस 25 अगस्त 2025
7 22845 पुणे–हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025
8 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025
9 20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त 2025
10 20971 उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस 23 अगस्त 2025
11 20972 शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त 2025
12 22358 गया–कुर्ला एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025
13 22357 कुर्ला–गया एक्सप्रेस 29 अगस्त 2025
14 12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025
15 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस 29 अगस्त 2025
16 17321 वास्को-दा-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त 2025
17 17322 जसीडीह–वास्को-दा-गामा एक्सप्रेस 25 अगस्त 2025
18 17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस 21 अगस्त 2025
19 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस 24 अगस्त 2025
20 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस 23, 25, 26 अगस्त 2025
21 12102 शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस 25, 27, 28 अगस्त 2025
22 68737/68738 रायगढ़–बिलासपुर मेमू 24–27 अगस्त 2025
23 68735/68736 रायगढ़–बिलासपुर मेमू 24–27, 23–26 अगस्त 2025
24 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू 24–27 अगस्त 2025 (बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच)

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

क्रमांक ट्रेन संख्या नाम विवरण
1 12410 निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर में समाप्त, बिलासपुर–रायगढ़ खंड रद्द
2 12409 रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 25, 27, 28 अगस्त को बिलासपुर से प्रारंभ, रायगढ़–बिलासपुर खंड रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

क्रमांक ट्रेन संख्या नाम परिवर्तित मार्ग व तिथि
1 12222 हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 23 अगस्त को: झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–लाखोली–रायपुर
2 12221 पुणे–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 अगस्त को: रायपुर–लाखोली–टिटलागढ़–झारसुगुड़ा
3 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त व 8 सितंबर: कटक–संबलपुर सिटी–ईब
4 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस 26, 28, 30 अगस्त व 1, 8, 9 सितंबर: ईब–संबलपुर सिटी–कटक

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown