सरकार ने कपड़ा पीएलआई योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई

सरकार ने कपड़ा पीएलआई योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई

सरकार ने कपड़ा पीएलआई योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई
Modified Date: August 31, 2023 / 09:42 pm IST
Published Date: August 31, 2023 9:42 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) कपड़ा उद्योग के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि दो महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले कपड़ा मंत्रालय ने योजना के तहत कंपनियों से नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए पीएलआई पोर्टल को 31 अगस्त तक फिर से खोला था।

एक बयान में कहा गया, “कपड़ा मंत्रालय ने एमएमएफ परिधान, एमएमएफ फैब्रिक और तकनीकी कपड़ा उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित करने की तारीख को दो महीने यानी 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है।”

 ⁠

इसमें कहा गया है कि संबंधित लोगों के अनुरोधों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

केंद्र ने देश में मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) परिधान, एमएमएफ कपड़े और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 10,683 करोड़ रुपये के अनुमोदित व्यय के साथ पीएलआई योजना शुरू की है। सरकार का लक्ष्य देश के कपड़ा उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाने का है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में