सार्वजनिक उपक्रमों से सरकार को मिला 30,369 करोड़ रुपये का लाभांश

सार्वजनिक उपक्रमों से सरकार को मिला 30,369 करोड़ रुपये का लाभांश

सार्वजनिक उपक्रमों से सरकार को मिला 30,369 करोड़ रुपये का लाभांश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 23, 2021 1:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) सरकार को चालू वित्त वर्ष में अब तक सार्वजनिक क्षेत्र के केन्द्रीय उपक्रमों से 30,369 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

सरकार ने संशोधित बजट अनुमान में चालू वित्त वर्ष के संशोधित बजट अनुमान में केन्द्रीय उपक्रमों से लाभांश प्राप्ति को पहले के 65,746.96 करोड़ रुपये से घटाकर 34,717.25 करोड़ रुपये कर दिया।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पाडे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केन्द्रीय क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों से चालू वित्त वर्ष में (22.03.2021) तक सरकार की लाभांश प्राप्ति 30,369 करोड़ रुपये रही है।’’

 ⁠

दीपम ने यह भी कहा है कि उसे बीईएमएल के लिये कई आवेदन प्राप्त हुये हैं। ‘‘बीईएमएल के लिये निजीकरण के लिये कई ने रुचि दिखाई है। इसके लिये सौदा अब दूसरे चरण पर पहुंच गया है।’’

सरकार ने पिछले साल बीईएमएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये शुरुआती बोली लगाने की समय सीमा को 22 मार्च तक के लिये बढ़ा दिया था। सरकार ने इसके लिये सबसे पहले जनवरी में रुचि पत्र आमंत्रित किये थे।

बीईएमएल में सरकार की 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीईएमएल कंपनी रक्षा, रेल, बिजली, खनन और ढांचागत क्षेत्र में कारोबार करती है। मौजूदा बाजार मूल्य पर कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का दाम 1,000 करोड़ रुपये के करीब होगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में