सरकार को आईआरएफसी, नालको, कॉनकॉर से मिला 952 करोड़ रुपये का लाभांश

सरकार को आईआरएफसी, नालको, कॉनकॉर से मिला 952 करोड़ रुपये का लाभांश

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 07:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों (सीपीएसई) भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी), नेशनल एल्युमीनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) और भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) से लाभांश के रूप में 952 करोड़ रुपये मिले हैं।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ, सीपीएसई से सरकार की कुल लाभांश प्राप्तियां चालू वित्त वर्ष में अब तक 16,728 करोड़ रुपये हो गई हैं।

पांडेय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सरकार को लाभांश किस्त के रूप में आईआरएफसी, नालको और कॉनकॉर से क्रमशः 711 करोड़, 141 करोड़ और 100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।’’

भाषा जतिन

रमण

रमण