सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया |

सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया

सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : February 1, 2023/9:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को खिलौना और उसके कलपुर्जे तथा सामान पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया। इस पहल का मकसद इन उत्पादों के आयात में कमी लाना तथा घरेलू विनिर्माण गतिविधियों को गति देना है।

बजट दस्तावेज के अनुसार इसी प्रकार, साइकिल के आयात पर भी सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है।

खिलौनों और उसके कलपुर्जे तथा सामग्री पर आयात शुल्क में वृद्धि में इलेक्ट्रॉनिक खिलौने शामिल नहीं है।

इससे पहले, स्थानीय स्तर पर खिलौना विनिर्माण को गति देने के लिये फरवरी, 2020 में खिलौनों पर मूल सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि देश में एक समय 2,960 करोड़ रुपये मूल्य के खिलौनों का आयात किया गया था। लेकिन सरकार के कदमों से 2021-22 में आयात घटकर 870 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी तरफ, खिलौनों का निर्यात 2021-22 में 61 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये रहा।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers