सरकार ने ‘मल्टी लेयर पेपर बोर्ड’ के लिए 67,220 रुपये प्रति टन न्यूनतम आयात मूल्य लगाया

सरकार ने ‘मल्टी लेयर पेपर बोर्ड’ के लिए 67,220 रुपये प्रति टन न्यूनतम आयात मूल्य लगाया

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 03:02 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सरकार ने नये फाइबर सामाग्री से बने ‘मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड’ के आयात पर 31 मार्च, 2026 तक के लिए 67,220 रुपये प्रति टन का न्यूनतम आयात मूल्य लगाया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

इस उत्पाद का उपयोग औषधि, दैनिक उपयोग के उत्पादों, खाद्य एवं पेय पदार्थों, इलेक्ट्रॉनिक्स, महंगे सौंदर्य प्रसाधनों, शराब, पुस्तक कवर और प्रकाशन की पैकेजिंग में किया जाता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘नये फाइबर सामाग्री से तैयार मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड के आयात पर 31 मार्च, 2026 तक लागत, बीमा और माल ढुलाई (सीआईएफ) मूल्य पर 67,220 रुपये प्रति टन का एमआईपी (न्यूनतम आयात मूल्य) लागू किया गया है।’’

इस एमआईपी से कम मूल्य पर आयात की अनुमति नहीं होगी।

इस मूल्य निर्धारण से इंडोनेशिया जैसे देशों से उत्पाद की डंपिंग को रोकने में मदद मिलेगी।

वाणिज्य मंत्रालय की इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जुलाई में घरेलू कंपनियों की शिकायत के बाद इंडोनेशिया से इन पेपर बोर्ड के आयात की डंपिंग रोधी जांच शुरू की थी।

भारतीय कागज विनिर्माता संघ ने घरेलू उद्योग की ओर से निदेशालय के समक्ष डंपिंग रोधी जांच शुरू करने के लिए आवेदन किया था।

भाषा रमण अजय

अजय