7th pay commission Date: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोली तिजोरी, इस दिन बढ़े हुए DA के इस खाते में आएगी सैलरी

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोली तिजोरी, इस दिन बढ़े हुए DA के इस खाते में आएगी सैलरी! 7th pay commission Date

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 10:33 AM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 10:33 AM IST

नई दिल्ली: 7th pay commission Date सरकारी कर्मचारियों का इंतजार आखिरकर दिवाली से पहले खत्म हो ही गया। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से भुगतान किया जाएगा। बता दें कि मोदी सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके बाद से अब 46 प्रतिशत की दर से DA का भुगतान किया जाएगा।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, अब तक इतने अभ्यर्थियों ने दाखिल कराया नामाकंन…

7th pay commission Date दरअसल, हाइक के बाद पेंशनर्स और कर्मचारियों का राहत भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो चुका है। हाल ही में केंद्र सरकार के विभाग की ओर से एक मेमोरेडम जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कौन से पेंशनर्स को महंगाई राहत बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा और बढ़ा हुआ महंगाई राहत कब मिलेगा?

Read More: Earthquake in Haryana: एक बार फिर भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता… 

DoPPW के मुताबिक, सिविलियन सेंट्रल गर्वरमेंट के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस सेक्टर के आर्म फोर्स्ड के पेंशनर और सिविलियन पेंशनर, ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर्स, रेलवे के पेंशनर, प्रोविजन पेंशन पाने वाले पेंशनर और बर्मा से आए कुछ पेंशनर को DR में बढ़ोतरी मिलेगी। इसके अलावा, न्याय विभाग के आदेश के बाद रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज को भी बढे हुए DR बेनिफिट मिल सकता है।

Read More: Today News Live Update 31 October: CM भूपेश बघेल का आज बस्तर दौरा, इन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी सभा

केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी DR में इजाफा किया है। अगर पेंशनर्स का बेसिक पेंशन 40 हजार रुपए है तो 42 फीसदी DR के हिसाब से महंगाई राहत 16 हजार रुपए से ज्यादा होगी। वहीं नई बढ़ोतरी के बाद बेसिक पेंशन में महंगाई राहत 18 हजार रुपए से ज्यादा का होगा। इसका मतलब है कि पेंशनर्स को 1 हजार रुपए से ज्यादा हर महीने पेंशन मिलेगी।

Read More: CM Shivraj election campaign: सीएम शिवराज का धुआंधार प्रचार-प्रसार जारी, इन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को करेंगे संबोधित…

देश की एक नामी मीडिया संस्थान के मुताबिक, सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जल्द से जल्द पेंशन जारी करें। इसके लिए किसी निर्देश का इंतजार करने की जरुरत नहीं है यानी सरकार के ऐलान के बाद किसी भी वक्त लोगों के अकाउंट में बढ़ा हुआ पैसा आ सकता है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp