सरकार की 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग निर्माण की योजना

सरकार की 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग निर्माण की योजना

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को सड़क निर्माण के क्षेत्र में कोष जुटाने के लिये ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट’ (इन्विट) को आकर्षक तरीका बताते हुये कहा कि उसकी 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग निर्माण की योजना है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में बृहस्पतिवार शाम को बड़े और प्रमुख निवेशक समूहों को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि मंत्रालय की योजना 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग बनाने की है। इसमें से अधिकतर चार और छह लेन जितने चौड़े होंगे।’’

उन्होंने निवेशकों से इन परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए अवसंरचना निवेश न्यास (इन्विट) पर विचार करने को कहा। इसमें उनके लिए बड़े अवसर हैं।

इन्विट एक तरह के म्यूचुअल फंड होते हैं, जिसमें कई सारे निवेशकों से छोटी-छोटी राशि जुटाकर एक कोष बनाया जाता है। फिर इसका निवेश ऐसी परियोजनाओं में किया जाता है जो एक निश्चित अवधि में नकदी प्रवाह और रिटर्न देती हैं।

इन्विट पर निवेशकों की इस बैठक में अरमाने ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कोष जुटाने का यह एक आकर्षक विकल्प है। साथ ही निवेशकों को परिसंपत्ति आधारित बेहतर रिटर्न और कम जोखिम की सुविधा भी देता है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सड़कों पर टोल वसूले जाने का लंबा इतिहास रहा है। ऐसे में यहां रिटर्न का बेहतर मौका है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर