Govt Tax Transfer to States || Image- IBC24 News File
Govt Tax Transfer to States: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 81,735 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दी थी, जो 2 जून 2025 को जारी कर दी गई है। केंद्र की इस पहल पर राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है।
Read More: भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों के लिए एफडीआई नीति में कोई बदलाव नहीं: सूत्र
उन्होंने कहा कि, यह निर्णय सहकारी संघवाद को मजबूत करती है। केंद्र के फैसलों से राज्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। फाइनेंस मिनिस्टर चौधरी ने बताया कि, राज्यों को अब 44% ग्रांट मिल रहा है।
Govt Tax Transfer to States: गौरतलब है कि, यह रिलीज 81,735 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण की नियमित मासिक किस्त के अतिरिक्त है, जो 10 जून 2025 को जारी की जाएगी।
Read Also: मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2030-31 तक सौर क्षमता बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, राज्यों को हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त सहकारी संघवाद के सिद्धांत और 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य के अनुरूप है, जिसे प्रधान मंत्री की कल्पना के अनुसार ‘विकित राज्यों’ के माध्यम से साकार किया जा सकता है। मंत्रालय ने बताया है कि, हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय में तेजी लाने, उनके विकास और कल्याण-संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने और राज्यों की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं/योजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराने में सक्षम बनाएगी।
The Union Government has approved an additional instalment of Rs 81,735 crore as Tax Devolution to the State Governments, which will be released on 2nd June 2025.
This release is in addition to the regular monthly instalment of Tax Devolution of Rs 81,735 crore, which will be…
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 30, 2025