Govt Tax Transfer to States: केंद्र ने भर दिया राज्यों का खजाना.. जारी की गई कर हस्तांतरण की 81,735 करोड़ रुपये की किश्त, ओपी चौधरी ने कही ये बात..

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, राज्यों को हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त सहकारी संघवाद के सिद्धांत और 2047 तक 'विकसित भारत' बनने के लक्ष्य के अनुरूप है, जिसे प्रधान मंत्री की कल्पना के अनुसार 'विकित राज्यों' के माध्यम से साकार किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 02:53 PM IST

Govt Tax Transfer to States || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • केंद्र सरकार ने राज्यों को 81,735 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर किस्त जारी की।
  • इस राशि से राज्यों के विकास, पूंजीगत व्यय और कल्याण योजनाओं को मिलेगा बढ़ावा।
  • सहकारी संघवाद को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम।

Govt Tax Transfer to States: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 81,735 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दी थी, जो 2 जून 2025 को जारी कर दी गई है। केंद्र की इस पहल पर राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है।

Read More: भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों के लिए एफडीआई नीति में कोई बदलाव नहीं: सूत्र

उन्होंने कहा कि, यह निर्णय सहकारी संघवाद को मजबूत करती है। केंद्र के फैसलों से राज्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। फाइनेंस मिनिस्टर चौधरी ने बताया कि, राज्यों को अब 44% ग्रांट मिल रहा है।

Govt Tax Transfer to States: गौरतलब है कि, यह रिलीज 81,735 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण की नियमित मासिक किस्त के अतिरिक्त है, जो 10 जून 2025 को जारी की जाएगी।

Read Also: मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2030-31 तक सौर क्षमता बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, राज्यों को हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त सहकारी संघवाद के सिद्धांत और 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य के अनुरूप है, जिसे प्रधान मंत्री की कल्पना के अनुसार ‘विकित राज्यों’ के माध्यम से साकार किया जा सकता है। मंत्रालय ने बताया है कि, हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय में तेजी लाने, उनके विकास और कल्याण-संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने और राज्यों की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं/योजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराने में सक्षम बनाएगी।

1. केंद्र सरकार ने राज्यों को कितनी राशि ट्रांसफर की है और यह किस मद में है?

केंद्र सरकार ने 2 जून 2025 को राज्यों को 81,735 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर हस्तांतरण किस्त जारी की है। यह नियमित मासिक किस्त से अतिरिक्त है।

2. इस अतिरिक्त कर हस्तांतरण का उद्देश्य क्या है?

इस राशि का उद्देश्य सहकारी संघवाद को सशक्त करना, राज्यों के पूंजीगत व्यय, विकास योजनाएं, और कल्याणकारी खर्चों में सहायता प्रदान करना है।

3. क्या यह राशि नियमित किस्त के अलावा है और अगली किस्त कब मिलेगी?

हाँ, यह अतिरिक्त किस्त है। नियमित मासिक किस्त 10 जून 2025 को जारी की जाएगी।