नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने बुधवार को कहा कि कंपनी टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिये गये विमानों के साथ उड़ानों के संचालन के लिए सभी नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करती है और पट्टे के नवीनीकरण पर निर्णय लेना सरकार का काम है।
यह टिप्पणी विमानन नियामक बीसीएएस द्वारा 15 मई को तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. के लिए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के संदर्भ में भी आई है। तुर्किये का पाकिस्तान का समर्थन करने और पड़ोसी देश में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की निंदा करने के बाद यह कदम उठाया गया।
कुछ ऑनलाइन यात्रा पोर्टल और संगठनों ने भी लोगों को तुर्किये न जाने के लिए सलाह जारी की है।
इंडिगो, टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिये गये दो बोइंग 777 विमानों के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से अधिक सीटें हैं।
दोनों विमानों के पट्टे के नवीनीकरण के संबंध में पूछे गए सवाल पर एल्बर्स ने कहा कि इस पर सरकार को निर्णय करना है। उन्होंने एयरलाइन की चौथी तिमाही और 2024-25 के पूरे वर्ष के वित्त के परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा, ‘‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि इस्तांबुल के लिए परिचालन भारत और तुर्किये के बीच हवाई सेवा समझौते (एएसए) के संदर्भ में हो रहा है। इंडिगो सभी विनियामक ढांचों और नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करती है।’’
टर्किश एयरलाइंस के दो विमानों के लिए मौजूदा पट्टे इस महीने समाप्त हो रहे हैं।
पट्टे का नवीनीकरण न होने की संभावित स्थिति पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक अच्छी एयरलाइन के रूप में, इंडिगो यह सुनिश्चित करेगी कि इससे निपटने की उसके पास ठोस योजना हो।
भाषा रमण अजय
अजय