5जी स्पेक्ट्रम का शुल्क कम रखे सरकार, अगली पीढ़ी का नेटवर्क तेजी से शुरू करना महत्वपूर्ण : मित्तल
5जी स्पेक्ट्रम का शुल्क कम रखे सरकार, अगली पीढ़ी का नेटवर्क तेजी से शुरू करना महत्वपूर्ण : मित्तल

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सरकार से 5जी स्पेक्ट्रम के लिए शुल्क को कम रखने का आग्रह किया है।
कंपनी ने कहा कि स्पेक्ट्रम के लिए अग्रिम में राजस्व जुटाने की तुलना में अगली पीढ़ी के दूरसंचार नेटवर्क यानी 5जी को तेजी से शुरू करने से अधिक लाभ हो सकता है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘5जी महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते रहे हैं कि 5जी को देश में विकसित होने वाली सैकड़ों चीजों के लिए सक्षम बनाने को स्पेक्ट्रम का दाम कम रखा जाए। इससे उद्योग पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा।’’
मित्तल ने कहा कि स्पेक्ट्रम के आवंटन पर अधिक पैसा खर्च करने बजाय दूरसंचार कंपनियां 5जी इंटरनेट को जल्द शुरू करने पर पैसा खर्च कर सकती है। इससे तेज गति के इंटरनेट को जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि दूरसंचार कंपनियां पहले भी स्पेक्ट्रम के लिए ऊंची आरक्षित कीमतों पर अपनी आपत्ति दर्ज कर चुकी हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय