सरकार ‘सी प्लेन’ परिचालन को व्यवहारिक बनाने के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराएगी: नायडू

सरकार ‘सी प्लेन’ परिचालन को व्यवहारिक बनाने के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराएगी: नायडू

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाने की योजना बना रही है तथा समुद्री विमान (सी प्लेन) के परिचालन को व्यवहारिक बनाने के लिए वित्तपोषण भी उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार कंपनियों को भारत में विमान, हेलीकॉप्टर और समुद्री विमान डिजायन करने और इनका विनिर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को समुद्री विमान परिचालन के लिए सरल मानदंडों की घोषणा की।

समुद्री विमान सामान्यतः ऐसे विमान होते हैं जो समुद्र पर उड़ान भर सकते हैं और उतर सकते हैं।

नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों ने सी प्लेन परिचालन में भाग लेने में रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर में विजयवाड़ा से समुद्री विमान की प्रायोगिक उड़ानें शुरू की जाएंगी।

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत समुद्री विमान के परिचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समुद्री विमान परिचालकों के लिए परियोजना को व्यवहारिक बनाने के लिए वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि पर्यटन के अलावा, समुद्री विमान अनुसंधान, पर्यावरण निगरानी, ​​तटीय संसाधन प्रबंधन और तटीय एवं द्वीप रक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ हवाई संपर्क के लिए एक सफल और क्रांतिकारी योजना रही है।

भाषा अनुराग रमण

रमण