सड़क परियोजनाओं के लिए बाजार से 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार |

सड़क परियोजनाओं के लिए बाजार से 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार

सड़क परियोजनाओं के लिए बाजार से 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 3, 2022/11:50 am IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) सरकार तीन सड़क परियोजनाओं के लिए करीब 2,500 करोड़ रुपये का वित्त जुटाने के लिए इस महीने पूंजी बाजार का रुख करेगी।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह राशि अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) के जरिये जुटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल तीन सड़क परियोजनाओं के वित्तपोषण में किया जाएगा।

इनविट्स के जरिये निवेशक ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं में लगने वाले ट्रस्ट में भागीदारी करते हैं। इनविट्स ऐसी ढांचागत परिसंपत्तियों में निवेश करते हैं जिनमें लंबे समय तक नकदी प्रवाह बना रहेगा।

पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से लाए गए पहले इनविट ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक पूंजी जुटाई थी।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)