सरकार घरेलू मांग पूरा करने के लिए आधुनिक रासायनिक पार्क स्थापित करने का प्रयास कर रही: मांडविया

सरकार घरेलू मांग पूरा करने के लिए आधुनिक रासायनिक पार्क स्थापित करने का प्रयास कर रही: मांडविया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 10:36 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को रसायन क्षेत्र में नवोन्मेष की वकालत की। उन्होंने कहा कि बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए सरकार रासायनिक पार्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के सहयोग से उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही।

मांडविया ने कहा, ‘‘सरकार बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए उद्योगों को एक स्थायी परिवेश प्रदान करके सभी आवश्यक जरूरी सुविधाओं के साथ वैश्विक अत्याधुनिक रसायन पार्क स्थापित करने की दिशा में प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि रसायन उद्योग बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं।

मांडविया ने नए रसायनों और उत्पादन प्रक्रियाओं को डिजाइन और विकसित करने के लिए रसायन और पेट्रोकेमिकल उद्योग के सभी क्षेत्रों में नवाचार लाने की जरूरत बतायी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण