गोयल ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा

गोयल ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की एक बैठक में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि तैयार उत्पादों और कलपुर्जों, दोनों में आत्मनिर्भरता भारत की निर्यात गति को बनाए रखने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।’’

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 56.15 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

दूसरी ओर, अप्रैल-सितंबर, 2025 में निर्यात 42 प्रतिशत बढ़कर 22.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय