ग्रासिम इंडस्ट्रीज राइट इश्यू के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज राइट इश्यू के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 10:28 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज राइट इश्यू के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी वृद्धि को गति देने के लिये यह पूंजी जुटा रही है।

कपड़ा उत्पादन एवं अन्य कारोबार से जुड़ी ग्रासिम इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में राइट इश्यू के माध्यम से दो रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली वृद्धि यात्रा है। ग्रासिम अबतक की सर्वाधिक पूंजी व्यय की योजना को अमल में ला रही है।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम