नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने चार माह के दौरान कर चोरी रोकने के लिए जाली इन्वॉयस या बिल के खिलाफ अपने अभियान के तहत 357 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नवंबर के मध्य से अबतक जीएसटी आसूचना और केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने 3,500 मामले दायर किए हैं और 10,400 जाली जीएसटीआईएल इकाइयों का पता लगाया है।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक जिन 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कम से कम चार के खिलाफ विदेशी विनिमय संरक्षण और तस्करी गतिविधियां रोधक अधिनियम (सीओएफईपीओएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने इन लोगों से करीब 1,125 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण