GST Collection: सिर्फ 3 दिन में मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, अक्टूबर में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हुआ कलेक्शन

अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 08:07 PM IST

GST collection Rs 1.96 lakh crore in October. image source: file image

HIGHLIGHTS
  • दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती
  • जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत की वृद्धि
  • GST रजिस्ट्रेशन सिर्फ 3 कारोबारी दिन में मिलेगा

नयी दिल्ली: GST Collection, जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद त्योहारी खरीदारी के कारण अक्टूबर में सकल जीएसटी संग्रह 4.6 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया।रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सहित 375 वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नयी दरें 22 सितंबर से प्रभावी हुईं थीं। यह नवरात्रि का पहला दिन था और यह समय नए सामान खरीदने के लिए शुभ माना जाता है।

GST रजिस्ट्रेशन सिर्फ 3 कारोबारी दिन में मिलेगा

छोटे और कम रिस्क वाले बिजनेस के लिए अब GST रजिस्ट्रेशन सिर्फ 3 कारोबारी दिन में मिलेगा। केंद्र सरकार ने आज (1 नवंबर) से छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए नई GST रजिस्ट्रेशन स्कीम शुरू की है। नई स्कीम का फायदा उन व्यापारियों को मिलेगा, जिनका मंथली GST 2.5 लाख रुपए से कम होता है।

दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती

अक्टूबर के जीएसटी संग्रह के आंकड़े त्योहारी सत्र की बिक्री और दबी हुई मांग के प्रभाव को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद उपभोक्ताओं ने जीएसटी दरों में कटौती का इंतजार करते हुए अपनी खरीदारी का फैसला टाल दिया था।

शनिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में सकल जीएसटी संग्रह लगभग 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर 2024 के 1.87 लाख करोड़ रुपये के संग्रह से 4.6 प्रतिशत अधिक है। इस साल अगस्त और सितंबर में कर संग्रह क्रमशः 1.86 लाख करोड़ रुपये और 1.89 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा।

जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत की वृद्धि

हालांकि अक्टूबर में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत की वृद्धि पिछले महीनों में देखी गई लगभग नौ प्रतिशत की औसत वृद्धि से कम है। सकल घरेलू राजस्व, जो स्थानीय बिक्री का एक संकेतक है, अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर आयात कर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 50,884 करोड़ रुपये रहा।

अक्टूबर 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.69 लाख करोड़ रुपये

जीएसटी रिफंड भी सालाना आधार पर 39.6 प्रतिशत बढ़कर 26,934 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.2 प्रतिशत अधिक है।

इन्हे भी पढ़ें:

अक्टूबर 2025 में कुल जीएसटी संग्रह कितना रहा?

अक्टूबर 2025 में कुल सकल जीएसटी संग्रह लगभग 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.6% अधिक है।

जीएसटी दरों में कटौती कब लागू हुई थी?

जीएसटी दरों में कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू हुई थी। यह नवरात्रि का पहला दिन था, जिसे खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है।

नई जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्कीम के तहत क्या बदलाव किए गए हैं?

अब छोटे और कम रिस्क वाले व्यवसायों को सिर्फ 3 कारोबारी दिनों में GST रजिस्ट्रेशन मिलेगा। यह सुविधा उन कारोबारियों के लिए है जिनका मासिक जीएसटी भुगतान 2.5 लाख रुपये से कम है।

जीएसटी संग्रह में वृद्धि के मुख्य कारण क्या हैं?

त्योहारी सीजन की मजबूत खरीदारी, जीएसटी दरों में कटौती, और दबी हुई मांग (pent-up demand) के कारण अक्टूबर में जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी हुई।