जीएसटी अधिकारियों ने 48 करोड़ रुपये की कर चोरी में तीन को गिरफ्तार किया

जीएसटी अधिकारियों ने 48 करोड़ रुपये की कर चोरी में तीन को गिरफ्तार किया

जीएसटी अधिकारियों ने 48 करोड़ रुपये की कर चोरी में तीन को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: October 27, 2021 6:14 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने फर्जी कंपनियों के जरिये 48 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम क्षेत्रीय इकाई ने जाली दस्तावेजों के आधार पर कई फर्जी कंपनियां चलाने के आरोप में जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंत्रालय के अनुसार आरोपियों ने 20 से अधिक फर्जी फर्मों के जरिये जाली बिल निकालकर 22 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया। इस मामले में 5 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

गिरफ्तारी करने के बाद दोनों व्यक्तियों को मुख्य मेटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इसी तरह के एक अन्य मामले में जीएसटी अधिकारियों ने हरियाणा के एक निवासी को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास बड़ी मात्रा में सरकारी विभागों के फर्जी टिकट, चेक बुक और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

इस तरह के दस्तावेजों का इस्तेमाल माल की फर्जी बिक्री दिखा कर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ वसूलने के लिए किया जाता है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में