जीएसटी अधिकारियों ने बीमा कंपनियों की 824 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया |

जीएसटी अधिकारियों ने बीमा कंपनियों की 824 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया

जीएसटी अधिकारियों ने बीमा कंपनियों की 824 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 29, 2022/10:10 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने 15 बीमा कंपनियों, मध्यस्थों और बैंकों की 824 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। इन कंपनियों ने जाली बिल (इन्वॉयस) के जरिये यह कर अपवंचना की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने के बाद मुंबई में जीएसटी आसूचना अधिकारियों ने कई बीमा कंपनियों, मध्यस्थ इकाइयों, विपणन/ब्रांडिंग कंपनियों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और बैंकों के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान यह पता चला कि इन कंपनियों ने वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि 15 बीमा कंपनियां, मध्यस्थ इकाइयां, एनबीएफसी और बैंक कथित रूप से इस तरीके से जीएसटी की चोरी कर रहे थे। अभी तक करीब 824 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता चला है।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers