जीएसटी सुधारों ने आंशिक-हाइब्रिड एसयूवी को आकर्षक बनाया: वोल्वो कार इंडिया एमडी

जीएसटी सुधारों ने आंशिक-हाइब्रिड एसयूवी को आकर्षक बनाया: वोल्वो कार इंडिया एमडी

जीएसटी सुधारों ने आंशिक-हाइब्रिड एसयूवी को आकर्षक बनाया: वोल्वो कार इंडिया एमडी
Modified Date: January 11, 2026 / 11:26 am IST
Published Date: January 11, 2026 11:26 am IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) लक्जरी कार विनिर्माता वोल्वो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद ‘आंशिक-हाइब्रिड’ एसयूवी ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो गई हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कंपनी ‘पूरी तरह इलेक्ट्रिक’ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और भारत में बेची जाने वाली हर चार कारों में एक इलेक्ट्रिक वाहन है।

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) ज्योति मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा को दिए एक ईमेल साक्षात्कार में बताया कि ‘जीएसटी 2.0’ का कार्यान्वयन एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक रहा है, और इसने कर संरचना को तर्कसंगत बनाकर लक्जरी खंड को सुव्यवस्थित किया है।

यह पूछने पर कि ‘जीएसटी 2.0’ ने ईवी की पैठ को कैसे प्रभावित किया, तो उन्होंने कहा, ”हमारा पोर्टफोलियो काफी सुसंगत रहा है, और हम हर चार कार में लगभग एक ईवी बेचना जारी रखे हुए हैं।”

 ⁠

भविष्य की राह के बारे में उन्होंने कहा, ”यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है, और हम इन आंकड़ों को एक स्थिर आधार के रूप में देखते हैं। हम 2026 में अधिक आक्रामक ईवी पेशकश की तैयारी कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2025 में अपने आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाया और प्रमुख मॉडल एक्ससी90 और एक्ससी60 की मासिक बिक्री में जीएसटी सुधारों के बाद दो अंकों की वृद्धि हुई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में