पंप भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी

पंप भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 10:27 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) सरकार ने सोमवार को देश में जल विद्युत क्षेत्र में पंप भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए अंतिम दिशानिर्देश जारी किए। गैर-प्रदूषणकारी और पर्यावरण के अधिक अनुकूल होने के कारण सरकार इन्हें बढ़ावा दे रही है।

बिजली मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार हितधारकों से मिले सुझावों के आधार पर दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दिया गया है।

दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य सरकारें प्रतिस्पर्धी बोली, शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया और केंद्रीय लोक उपक्रमों तथा राज्य पीएसयू को नामांकन के आधार पर परियोजना स्थल आवंटित कर सकती हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं की वितरण लागत बहुत कम होती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण