अहमदाबाद, 12 दिसंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मंगलवार को मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर बने धरोई बांध का दौरा किया। उन्होंने वहां राज्य सरकार की 1,100 करोड़ रुपये की लागत से जारी पर्यटन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि धरोई बांध क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार विश्वस्तरीय पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद से लगभग 75 किलोमीटर दूर बांध स्थल को इसके आसपास 90 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों वडनगर, तरंगा, अंबाजी और रानी की वाव जैसे प्रसिद्ध स्थानों को जोड़कर एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
धरोई क्षेत्र के आसपास पर्यटन संबंधी विकास कुल 1,100 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में किया जाएगा।
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिये।
भाषा रमण अजय
अजय