गल्फ ऑयल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 4.59 प्रतिशत गिरा

गल्फ ऑयल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 4.59 प्रतिशत गिरा

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 08:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.59 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान यह 59.13 करोड़ रुपये रहा।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 61.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 411.74 करोड़ रुपये रही। पिछले साल यह इसी अवधि में 421.28 करोड़ रुपये थी।

गल्फ ऑयल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि चावला ने कहा, ‘‘विभिन्न श्रेणियों में मांग सुधर रही है। हमें खुशी है कि कारोबार और मुनाफे दोनों की दृष्टि से इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है।’’

गल्फ ऑयल, इंजन ऑयल एवं लुब्रिकेंट्स का कारोबार करती है।

भाषा शरद

शरद