हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज 779 करोड़ रुपये में प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण |

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज 779 करोड़ रुपये में प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज 779 करोड़ रुपये में प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का करेगी अधिग्रहण

:   Modified Date:  April 25, 2024 / 12:29 PM IST, Published Date : April 25, 2024/12:29 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) आईटी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कुल 9.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर (779 करोड़ रुपये) में प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने 779 करोड़ रुपये की कुल खरीद पर प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी हासिल करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

हैप्पीएस्ट माइंड्स के कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने एक बयान में कहा, ‘‘ हैप्पीएस्ट माइंड्स परिवार में प्योरसॉफ्टवेयर दल का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है…’’

इस अधिग्रहण के जरिए हैप्पीएस्ट माइंड्स का लक्ष्य बीएफएसआई और स्वास्थ्य सेवा व जीवन विज्ञान क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को मजबूत करना है।

प्योरसॉफ्टवेयर का नोएडा में मुख्यालय है और इसकी वैश्विक स्तर पर उपस्थिति है। यह केंद्रित क्षेत्रों में वैश्विक उद्यमों के साथ साझेदारी करता है जिसमें बैंकिंग तथा वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआई), स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान, खुदरा तथा रसद के साथ ही गेमिंग और मनोरंजन शामिल हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)