हैप्पीएस्ट माइंड को चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

हैप्पीएस्ट माइंड को चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

हैप्पीएस्ट माइंड को चौथी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 13, 2021 7:10 am IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) आईटी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2021 तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 36.05 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने वाली कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 5.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय 220.71 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 186.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.4 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सूता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 की सबसे उल्लेखनीय बात हमारा सफल आईपीओ थी… वित्त वर्ष 2021-22 में हम कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि आईपीओ के समय जिक्र किया गया था।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में