हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 6, 2022 6:39 pm IST

मुंबई, छह मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 44.5 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

सॉफ्टवयेर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी आय सालाना आधार पर 38.8 प्रतिशत और इससे पिछली तिमाही की तुलना में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 310 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि समीक्षाहीन तिमाही में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर बढ़कर 22.7 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 12.4 प्रतिशत थी।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में