हरियाणा आने वाले दिनों में बनेगा विनिर्माण केंद्र: मुख्यमंत्री सैनी
हरियाणा आने वाले दिनों में बनेगा विनिर्माण केंद्र: मुख्यमंत्री सैनी
गुरुग्राम, 18 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि 2027 तक भारत को विकसित बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप आने वाले दिनों में राज्य को विनिर्माण केंद्र बनाया जाएगा।
सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग-अनुकूल और श्रमिक कल्याण नीतियों के कारण पिछले 10 वर्षों में हरियाणा ने खुद को भारत के सबसे प्रगतिशील औद्योगिक शक्ति केंद्रों में से एक के रूप में स्थापित किया है।
गुरुग्राम के मानेसर में ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स’ में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बजट के बाद की बैठक को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 में अपनी आजादी की शताब्दी से पहले ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य रखा है।
सैनी ने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए इस साल के बजट में उद्योग और वाणिज्य विभाग का बजट लगभग 129 प्रतिशत बढ़ाकर 1,848 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट में उद्योग प्रतिनिधियों, विशेषकर निर्माण, कपड़ा और स्टार्टअप के क्षेत्र से सुझावों को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों द्वारा की गई प्रगति के कारण आज हरियाणा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में देश में पांचवें स्थान पर है।
सैनी ने कहा कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर हरियाणा में 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित किए जाएंगे, जिसके लिए भूमि की मांग एचएसआईआईडीसी द्वारा ई-भूमि पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों, सीवरेज आदि के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं।
राव ने कहा, ‘‘उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति भी तैयार की जा रही है, जिसके तहत नए औद्योगिक क्षेत्र आएंगे।’’
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग
अनुराग

Facebook



