अगर आप भी Telegram पर ऐसी फिल्में किए है डाउनलोड! तो हो सकती है जेल, जानें क्या है इसका कारण

अगर आप भी Telegram पर ऐसी फिल्में किए है डाउनलोड! तो हो सकती है जेल, जानें क्या है इसका कारण! have also downloaded pirated copy movies

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नईदिल्ली। have also downloaded pirated copy movies भारत का सबसे सु​रक्षित चैटिंग ऐप टेलीग्राम को माना गया है। फीचर्स के मामले में टेलीग्राम व्हाट्सएप को टक्कर देता है। टेलीग्राम में पहले चैटिंग और मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज इसका इस्तेमाल हर चीजों के लिए किया जाता है। टेलीग्राम सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें पुराने मैसेज आसानी से मिल जाता है। लेकिन आज के समय में अब टेलीग्राम दूसर काम के लिए इस्तेमाल हो रहे है और जब लोगों का काम हो जाता है तो ऐप को वो डिलीट भी कर देते है।

Read More: BSP प्लांट में एक और हादसा, स्टील मेल्टिंग शॉप में लगी भीषण आग, एक ही हफ्तें में हुई तीसरी बड़ी घटना 

have also downloaded pirated copy movies दरअसल, टेलीग्राम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फिल्में देखने के लिए उपयोग किया जा रहा है। टेलीग्राम कुछ समय पहले से काफी पॉपुलर ऐप बन चुका है। लेकिन क्या आपको पता है। जिन फिल्मों को हम देखने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है उनकी वजह से जेल भी जाना पड़ सकता है। क्योंकि इसमें वो फिल्में भी मौजूद है, जिसे देखने के बाद आपके उपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। जलिए जानते है वो कौनसे फिल्में है जिसे देखने के बाद ​जेल जाना पड़ सकता है।

Read More: भारत के लिए बहुत भारी हैं अगले तीन महीनें! खड़ी हो सकती है ये बड़ी मुसीबत

हम जैसे की जानते है भारत में वीडियो पायरेसी कानून है और पायरेटेड फिल्में देखना और शेयर करना कानून के अंर्तगत आता है। मार्केट में जब कोई भी नई फिल्म आती है तो कुछ ही दिन में उसकी पायरेटेड कॉपी टेलीग्राम पर उपलब्ध हो जाती है। इन्हीं फिल्मों को देखने के लिए लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें जमकर डाउनलोड करते हैं और शेयर करते हैं।

Read More: दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा! सरकार इस दिन खाते में ट्रांसफर करेंगी 12वीं किस्त का पैसा

अगर आप भी इन्हीं में से चीजों को डाउनलोड और शेयर किए है तो आपके उपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है यहां तक आपको जेल जाने की नौबत भी आ सकती है। आपको बता दें कि ऐसा करना गैरकानूनी है और इससे फिल्म बनाने वाले को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक