एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये

एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये
Modified Date: July 12, 2024 / 08:03 pm IST
Published Date: July 12, 2024 8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है।

 ⁠

एचसीएल के शीर्ष अधिकारियों ने आने वाली तिमाहियों में अच्छी वृद्धि हासिल करने का भरोसा जताया।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि जून 2024 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान राजस्व 28,057 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि तिमाही आधार पर 1.6 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज को पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्व वृद्धि लगभग 3-5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी सृजनात्मक एआई (कृत्रिम मेधा) की अगुवाई में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा, ”हम अपने ग्राहकों की प्रगति को बढ़ावा देने के साथ ही टिकाऊ रूप से और जिम्मेदारी से व्यवसाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि पहली तिमाही में राजस्व और ईबीआईटी (कर पूर्व आय) प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा बेहतर है।

उन्होंने कहा, ”हमें आने वाली तिमाहियों में अच्छी वृद्धि का भरोसा है, जिससे हम इस साल के लिए अपने राजस्व मार्गदर्शन को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। ग्राहक सृजनात्मक एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर खर्च करना जारी खरेंगे।”

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में