एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
आईटी कंपनी ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ जून, 2025 तिमाही की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़ा।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत बढ़कर 31,942 करोड़ रुपये हो गई।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्थिर मुद्रा के आधार पर राजस्व वृद्धि अनुमान को सालाना 3-5 प्रतिशत के दायरे में बनाए रखा है।
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के दौरान सेवा राजस्व के अनुमान को भी पहले के 3-5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4-5 प्रतिशत कर दिया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



