एचडीएफसी बैंक ने अवसंरचना बॉन्ड से 7,425 करोड़ रुपये जुटाए

एचडीएफसी बैंक ने अवसंरचना बॉन्ड से 7,425 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 04:54 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 04:54 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड जारी कर 7,425 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बैंक ने निजी नियोजन के आधार पर बुधवार को 7.71 प्रतिशत बिना गारंटी वाले, विमोच्य, दीर्घकालिक, पूर्ण चुकता गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड को डिबेंचर के रूप में जारी करने के साथ उनका आवंटन किया।

बैंक के मुताबिक, इस सिलसिले में 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 7,42,500 बॉन्ड जारी किए गए थे। इस तरह बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 7,425 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय