HDFC मर्जर से पहले चेयरमैन दीपक पारेख ने दिया इस्तीफा, 46 साल बिताने के बाद लिया रिटायरमेंट

HDFC मर्जर से पहले चेयरमैन दीपक पारेख ने दिया इस्तीफा, 46 साल बिताने के बाद लिए रिटायरमेंट! HDFC chairman Deepak Parekh resigns

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 10:33 AM IST

नई दिल्ली। HDFC chairman Deepak Parekh resigns एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड की विलय से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूक्लियर ग्रुप के वेटलिफ्टिंग दीपक पारेख ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शेयर होल्डर्स के नाम शुक्रवार को अपना इस्तीफा पत्र जारी किया है। दीपक पारेख ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब HDFC बैंक और HDFC Ltd का विलय होने वाले है और इस मर्जर के बाद यह बैंक दुनिया के पांच बड़ों में से एक बन जाएगा।

Read More: India News Today 01 july Live Update : महाराष्ट्र में बड़ा बस हादसा, 25 लोगों की हुई मौत, अन्य की हालत गंभीर 

HDFC chairman Deepak Parekh resigns दीपक पारेख ने शुक्रवार को शेयरधारकों के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने इसमें भरोसा जताया कि एचडीएफसी बैंक के स्वामित्व संभालने के साथ उसके और समूह की कंपनियों के बीच तालमेल गहरा होगा। पारेख ने शेयर धारकों को अपने आखिरी संदेश में कहा कि एचडीएफसी बैंक की मुख्य ताकतों में अब होम लोन भी शामिल होगा। पारेख ने आखिर में लिखा- ‘टाइम टू हैंग माइ बूट्स’।

Read More: मंगल गोचर से बदलेगा इन चार राशि वालों का भाग्य, आज से होगी पैसों की बारिश

आपको बता दें कि 78 साल के दीपक पारेख ने 46 साल तक एचडीएफसी में अपना योगदान दिया और बैंकिंग जगत में इसकी अलग पहचान बनाई। आज भारत के बैंकिग जगत में सबसे बड़े बैंक के रूप में सुमार HDFC एक इतिहास रचने जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें