एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 418 करोड़ रुपये
Modified Date: January 15, 2026 / 08:25 pm IST
Published Date: January 15, 2026 8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 418.2 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 421.3 करोड़ रुपये था।

एचडीएफसी लाइफ ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीमा कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 18,351 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,832 करोड़ रुपये थी। पहले साल, ‘नवीनीकरण और एकल-प्रीमियम खंड में वृद्धि की वजह से कंपनी की आय बढ़ी।’’

तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 29,157.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 16,979.3 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

एकल आधार पर, एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 421 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध प्रीमियम आय नौ प्रतिशत बढ़कर 18,242 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में