BS6 गाड़ियों पर भी मिल सकता है भारी डिस्काउंट, मंदी से निपटने ऑटोमोबाइल कंपनियां उठा सकती हैं बड़े कदम

BS6 गाड़ियों पर भी मिल सकता है भारी डिस्काउंट, मंदी से निपटने ऑटोमोबाइल कंपनियां उठा सकती हैं बड़े कदम

BS6 गाड़ियों पर भी मिल सकता है भारी डिस्काउंट, मंदी से निपटने ऑटोमोबाइल कंपनियां उठा सकती हैं बड़े कदम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: April 4, 2020 9:50 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये मंदी लॉकडाउन हटने के बाद BS6 गाड़ियों के दाम में कमी करने पर मजबूर कर सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक उन पर अधिकतर BS4 गाड़ियों का दाम BSIV गाड़ियों के बराबर रखने का दबाव बन सकता है। 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स पर शिफ्ट होने की तैयारी में जुटी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मार्च का महीना कोविड- 19 के चलते जाया हो गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में पर्सनल प्रोटेक्शन किट का संकट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्…

टोयोटा जैसी कंपनियों ने जनवरी से ही BS6 गाड़ियों की बिक्री शुरू की थी। उसने नए एमिशन स्टैंडर्ड वाली गाड़ियों के प्राइस हाइक में 80,000 रुपये का बोझ डीजल वीकल पर डालने और बाकी 70,000 रुपये खुद उठाने का फैसला किया था। ऐसे में अगर बाजार चाहेगा तो हर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को BS6 स्टैंडर्ड वाली गाड़ियों के दाम में कमी करनी पड़ेगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दो दिन पहले नागरिकों की जान लेने वाले आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों ने मुठ…

अस्पष्ट रुप से कंपनी के अधिकारी भी कह रहे हैं कि, ‘हमें सच्चाई स्वीकार करनी होगी। हमें दाम घटाना होगा या डिस्काउंट देना होगा। हम जानते हैं कि यह लंबे समय तक नहीं चल पाएगा।’ ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वाहनोंके दाम घटाएं जाएंगे,जिससे लोगों को आकर्षित किया जा सके।


लेखक के बारे में