Gold-Silver Today Rate : सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट
Today's price of gold and silver : सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
Today's price of gold and silver
Today’s price of gold and silver : नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,900 रुपये औंधे मुंह लुढ़ककर 76,000 रुपये प्रति किलो पर आ गयी।विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,951 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी भी फिसलकर 24.15 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Today’s price of gold and silver : उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ा आने के बाद सोने की कीमतों पर दबाव रहा। इस आंकड़े से संकेत मिला कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और संभवत: अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय तक उच्च नीतिगत दर बरकरार रखेगा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि इस बीच, डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले बंद के मुकाबले 0.10 प्रतिशत बढ़कर 101.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसका असर कीमती धातुओं पर भी पड़ा।

Facebook



