हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार बाइक ‘सुपर स्प्लेंडर’ का नया वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
Hero launched a new variant of 'Super Splendor' : देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की
'Super Splendor'
नई दिल्ली : Hero launched a new variant of ‘Super Splendor’ : देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की बाइक ‘सुपर स्प्लेंडर’ का नया वेरिएंट पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 77, 430 रुपये है।
यह भी पढ़े : Jio का शानदार प्लान्स! Free में मिल रही है ये चार सुविधाएं, अब जमकर उठाए आनंद
दो ट्रिम में उतारा गया पर स्प्लेंडर का नया वेरिएंट
Hero launched a new variant of ‘Super Splendor’ : कंपनी ने सोमवार को कहा कि सुपर स्प्लेंडर कैनवस ब्लैक संस्करण को दो ट्रिम में उतारा गया है जिनकी कीमत क्रमश: 77, 430 रुपये और 81, 330 रुपये है।कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर ईंधन में 60 से 68 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
यह भी पढ़े : शहर के कई इलाकों में हुई गोलीबारी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Facebook



