हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की

हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की

हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 28, 2021 2:43 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को देश में नवीनतम हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की जो 10.11 लाख रुपये से 34.99 लाख रुपये के बीच हैं।

इसके 2021 आयरन 883 की कीमत 10.11 लाख रुपये, फोर्टी-एट की कीमत 11.75 लाख रुपये, सॉफ्टेल स्टैंडर्ड 15.25 लाख रुपये, स्ट्रीट बॉब की कीमत 15.99 लाख रुपये, फैट बॉब की 16.75 लाख रुपये, पैन अमेरिका 1250 की कीमत 16.9 लाख रुपये और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत 19.99 लाख रुपये है।

इसी तरह, फैट बॉय को 20.9 लाख रुपये, हेरिटेज क्लासिक को 21.49 लाख रुपये, इलेक्ट्रो ग्लाइड स्टैंडर्ड 24.99 लाख रुपये, रोड किंग को 26.99 लाख रुपये, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल को 31.99 लाख रुपये और रोड ग्लाइड स्पेशल को 34.99 लाख रुपये में बिक्री करना तय किया गया है।

 ⁠

हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम सेगमेंट बिजनेस यूनिट के प्रमुख, रवि अवलूर ने एक बयान में कहा, “हम भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की 2021 रेंज के लिए बुकिंग खोलने को लेकर उत्साहित हैं। पैन अमेरिका एडवेंचर टूरर की शुरुआत के साथ अब लाइन-अप को मजबूत किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि 2021 मॉडल रेंज एक व्यापक उपभोक्ता खंड पसंदीदा उत्पादों का पेश करता है और ‘लेजर’ मोटर साइकिल खंड में हार्ले-डेविडसन के नेतृत्व को सुनिश्चित करेगा।

इस साल फरवरी में, हीरो मोटोकॉर्प ने एवलुर की अध्यक्षता में एक अलग खंड को स्थापित किया, ताकि देश में हार्ले-डेविडसन उत्पादों और माल वितरण का अपना नया व्यवसाय चलाया जा सके।

कंपनी अब अपने व्यापक डीलर नेटवर्क के माध्यम से डीलरों द्वारा देश के स्तर पर पहुंच वाले 12 शहरों से परे अपनी सेवा, कल पुर्जो और अन्य सामानों के कारोबार का विस्तार कर रही है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में