हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 09:28 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 6,04,490 इकाई हो गई।

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 4,59,805 इकाइयों की बिक्री की थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 5,70,520 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी समय में यह 4,39,777 इकाई थी।

इस दौरान निर्यात बढ़कर 33,970 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 20,028 इकाई था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण