विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में भाव ऊंचे, बिनौला में गुजरात की मांग | Higher prices in soyabean, Palmolein as prices rise abroad, Gujarat's demand in Binola

विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में भाव ऊंचे, बिनौला में गुजरात की मांग

विदेशों में भाव बढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में भाव ऊंचे, बिनौला में गुजरात की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : December 10, 2020/2:20 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के शिकागो और मलेशिया के बाजारों में खाद्य तेलों के भाव ऊंचे बोले जाने से स्थानीय बाजार में भी सोयाबीन डीगम और पॉम तेल सहित रिफाइंड तेलों में मजबूी का रुख रहा। गुजरात में मिलों को बिनौला सीड महंगी मिलने से पड़ता नहीं है इसलिये उन्होंने हरियाणा का रुख किया है।

बाजार सूत्रों के मुताबिक गुजरात में 80 प्रतिशत बिनौला तेल की खपत होती है। मूंगफली और बिनौला का बड़ा कारोबार गुजरात में ही है। इन दिनों गुजरात की मिलों को बिनौला सीड महंगी मिलने के कारण उनका पड़ता नहीं है, यही वजह है कि तेल बिनौला हरियाणा का भाव 100 रुपये बढ़कर 10,050 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया। गुजरात के लिये हरियाणा से बिनौला तेल की मांग है। वहीं, भाव ऊंचा रहने के कारण मूंगफली तेल 250 रुपये नीचे रहकर 13,250 रुपये क्विंटल बोला गया।

पिछले दिनों की नरमी के बाद कल रात से शिकागो में सोयाबीन डीगम का भाव ढाई प्रतिशत और मलेशिया में पॉम तेल का भाव डेढ प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया। यही वजह है कि सोयाबीन रिफाइंड तेल, दिल्ली 100 रुपये और सोयाबीन इंदौर का भाव 50 रुपये बढ़कर क्रमश: 11,500 रुपये और 11,150 रुपये क्विंटल बोला गया। सोयाबीन डीगम का भाव 220 रुपये बढ़कर 10,320 रुपये क्विंटल हो गया। सोयाबीन बीज में भी 50 रुपये की मजबूती रही।

जानकार सूत्रों के मुताबिक सरसों का बाजार टिका रहा। नैफेड ने भिवानी और डाबड़ी में 5,413 रुपये और 5,402 रुपये के भाव पर क्रमश: 130 टन और 100 टन माल निकाला। चरखी दादरी से 2,500 टन के लिये 5,418 रुपये के भाव पर बोली मिली है। सरसों की नई फसल और स्टॉक की उपलब्धता को देखते हुये तेल सरसों और सरसों बीज में मजबूती बरकरार है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,125 – 6,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,335- 5,385 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,070 – 2,130 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,855 – 2,005 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,975 – 2,085 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,150 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,320 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,020 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,050 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,400 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,550 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,350 – 4,400 लूज में 4,225 — 4,285 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये।

भाषा

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)