हिंडाल्को का एकीकृत लाभ 60 प्रतिशत घटकर 387 करोड़ रुपये

हिंडाल्को का एकीकृत लाभ 60 प्रतिशत घटकर 387 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 60.2 प्रतिशत घटकर 387 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 974 करोड़ रुपये था।

कंपनी का शुद्ध लाभ घटने की बड़ी वजह एलरीज की लुइसपोर्ट इकाई के बेचने से होने वाली 1,398 करोड़ रुपये की बिक्री का एकबारगी प्रभाव है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी परिचालन आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 29,657 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,237 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि भारत में उसके एल्युमीनियम और तांबा कारोबार की मांग में सुधार देखा गया। यह कोविड-19 के लगभग पूर्व स्तर तक पहुंच गयी है। कंपनी की अनुषंगी नोवेलिस के कारोबार में भी एयरोस्पेस को छोड़कर सभी श्रेणियों में समान बढ़त देखी गयी है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर