हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में लाभ 27.32 प्रतिशत घटकर 10.08 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में लाभ 27.32 प्रतिशत घटकर 10.08 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में लाभ 27.32 प्रतिशत घटकर 10.08 करोड़ रुपये
Modified Date: November 10, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: November 10, 2025 2:06 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 27.32 प्रतिशत घटकर 10.08 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 13.87 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन से एकीकृत राजस्व 196.87 करोड़ रुपये रहा जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 171.99 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कुल व्यय बढ़कर 213.63 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 193.33 करोड़ रुपये था। उपभोक्ता सामग्रियों की लागत बढ़कर 56.24 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 48.5 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के मुद्रण एवं प्रकाशन से राजस्व सालाना आधार पर 158.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 175.25 करोड़ रुपये रहा।

डिजिटल खंड का राजस्व भी पिछले वर्ष की समान तिमाही के 14.47 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 20.64 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में