हिंदुस्तान जिंक का खनन धातु उत्पादन दूसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 2.52 लाख टन |

हिंदुस्तान जिंक का खनन धातु उत्पादन दूसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 2.52 लाख टन

हिंदुस्तान जिंक का खनन धातु उत्पादन दूसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 2.52 लाख टन

:   Modified Date:  October 2, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : October 2, 2023/3:45 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान जिंक का खनन धातु का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2.52 लाख टन रहा है। वेदांता समूह की कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का खनन धातु उत्पादन 2.55 लाख टन था।

एचजेडएल ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही में खनन धातु का उत्पादन 2.52 लाख टन रहा, जो सालाना आधार पर मामूली रूप से कम है। उत्पादन तिमाही आधार पर दो प्रतिशत कम है।

उत्पादन में कमी रामपुरा अगुचा और कायड खदान में कम उत्पादन के चलते हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का शोधित धातु का उत्पादन 2.41 लाख टन रहा, जो सालाना आधार पर दो प्रतिशत कम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)