मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में तेजी के साथ उद्योग में नियुक्ति को लेकर मांग में अगस्त महीने में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत का उछाल आया।
फांउडइट (पूर्व में मॉन्स्टर एपीएसी एंड एमई) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट कहती है कि रोजगार में वृद्धि का कारण लोगों की खर्च योग्य आय बढ़ना तथा छुट्टियां बिताने और व्यापार यात्रा पर अत्यधिक खर्च है।
महामारी से पहले यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में 2019 में 16 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई। हालांकि, कोविड महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण उत्पन्न बाधाओं और यात्रा प्रतिबंधों से 2020 और 2021 में नौकरियों के विज्ञापन में क्रमश: 47 प्रतिशत और 27 प्रतिशत की गिरावट आई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग 2022 में पटरी पर आना शुरू हुआ। उस दौरान नियुक्तियों में मामूली तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, इस साल इसमें नाटकीय रूप से सुधार हुआ है। इसका कारण लोग फिर से छुट्टियों और व्यापार के मकसद से यात्रा पर निकल रहे हैं।
फाउंडइट की रिपोर्ट अगस्त, 2023 के आंकड़ों पर आधारित है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेखर गरीसा ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित सरकार के कदमों से यात्रा और पर्यटन उद्योग में तेजी आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पर्यटन निर्माण परियोजनाओं के लिये 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देकर निवेशकों के लिये रास्ते भी खोले हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में भागीदारी ने देश में पर्यटन को और बढ़ावा दिया है।’’
भाषा
रमण अजय
अजय