एचएमएसआई ने गोल्ड विंग टूर का नया संस्करण पेश किया, कीमत 37.2 लाख रुपये से शुरू | HMSI introduces new version of Gold Wing Tour, starting at Rs 37.2 lakh

एचएमएसआई ने गोल्ड विंग टूर का नया संस्करण पेश किया, कीमत 37.2 लाख रुपये से शुरू

एचएमएसआई ने गोल्ड विंग टूर का नया संस्करण पेश किया, कीमत 37.2 लाख रुपये से शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 16, 2021/9:31 am IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपनी सुपरबाइक गोल्ड विंग टूर का एक नया संस्करण पेश किया है।

बाइक का नया संस्करण जापान में पूरी तरह तैयार होकर भारतीय बाजार में आएगा।

गोल्ड विंग टूर में 1,833 सीसी इंजन है और यह दो संस्करणों – एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की गुरुग्राम में शोरूम कीमत 37,20,342 रुपये है, जबकि एयरबैग ट्रिम के साथ सात स्पीड ड्यूअल-क्लच ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 39,16,055 रुपये है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)