एचएमएसआई ने खराब पुर्जे बदलने के लिए सीबी1000 हॉर्नेट एसपी मोटरसाइकिल की कुछ इकाई वापस मंगाईं

एचएमएसआई ने खराब पुर्जे बदलने के लिए सीबी1000 हॉर्नेट एसपी मोटरसाइकिल की कुछ इकाई वापस मंगाईं

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपनी सीबी1000 हॉर्नेट एसपी मोटरसाइकिल की कुछ इकाई को खराब पुर्जे को बदलने के लिए वापस मंगा रही है।

कंपनी ने बताया कि यह कदम वैश्विक स्तर पर उठाए गए समान कदमों के अनुरूप है और वर्ष 2025 में विनिर्मित कुछ इकाई इससे प्रभावित हैं। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित मोटरसाइकिलों की सटीक संख्या नहीं बताई।

होंडा के अनुसार, ‘एक्जॉस्ट’ प्रणाली से निकलने वाली अत्यधिक गर्मी के कारण सीट की पेंटेड सतह नरम पड़ सकती है। इससे गियर बदलने वाले पेडल का बोल्ट ढीला होकर गिर सकता है, जिससे मोटरसाइकिल के गियर बदलने में परेशानी आ सकती है।

कंपनी ने बताया कि सावधानी के तौर पर कंपनी जनवरी 2026 से देशभर में स्थित बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर प्रभावित पुर्जों को बदलेगी। यह बदलाव वाहन की वारंटी स्थिति की परवाह किए बिना बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण