Reported By: SATENDRA SINGH TOMAR
,Dacoit Yogendra Gurjar Arrested/Image credit: IBC24
Dacoit Yogendra Gurjar Arrested: मुरैना: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार का इनामी और कई राज्यों में फरार चल रहा कुख्यात डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यही वह अपराधी है जिसने 8 अक्टूबर 2025 को ग्वालियर जिले से गर्भवती महिला का अपहरण कर दिया था। इनामी डकैत गर्भवती महिला से शादी करना चाहता था क्योंकि गर्भवती महिला उसकी प्रेमिका बताई गई है। सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह है कि, मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस के 200 से अधिक जवान और डीएसपी रैंक के अधिकारी चंबल के बीहड़ों में खाक छानते रहे, लेकिन मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस डकैत को नहीं पकड़ पाई।
Dacoit Yogendra Gurjar Arrested:लेकिन धौलपुर पुलिस अधीक्षक के मुखवार तंत्र के द्वारा पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर डकैत को चंबल के बीहड़ों से गिरफ्तार कर लिया। धौलपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर से अंगाई थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया।
Dacoit Yogendra Gurjar Arrested: जानकारी के मुताबिक MP पुलिस के लगातार बीहड़ों में दबिश दे रही थी, इसलिए डकैत धौलपुर की सीमा में छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की रणनीति और मजबूत इंटेलिजेंस ने उसकी सारी चालें फेल कर दीं। पुलिस ने डकैत के कब्जे से दो अवैध हथियार और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और पुलिस मुठभेड़ जैसे कुल 19 अपराध दर्ज हैं। डकैत पर ग्वालियर पुलिस ने 30 हजार का इनाम, जबकि धौलपुर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
Dacoit Yogendra Gurjar Arrested: 8 अक्टूबर 2025 को इस डकैत ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्वालियर जिले के घाटीगांव से गर्भवती महिला का हथियार की नोक पर अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि एक बार ग्वालियर पुलिस और डकैत के बीच जबरदस्त मुठभेड़ भी हुई, जिसमें यह अपराधी बाल-बाल बच गया था। धौलपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए चंबल के बीहड़ भी अब सुरक्षित नहीं बचे हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-